देहरादून : देहरादून। जिले में लगातार कई घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर में तबाही मचा दी है। अधिकाश सड़कें और कॉलोनियां जलमग्न हो गईं और नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। दीपनगर में रिस्पना नदी के किनारे भूस्खलन से कई मकानों को नुकसान होने की सूचना आ रही है, जबकि तपोवन में सात मवेशी बह गए। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है और प्रभावितों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। राजधानी देहरादून में रविवार देर रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश सोमवार शाम तक जारी रही, जिससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। करीब 14 घंटे की बारिश ने आपदा जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। शहर की सड़कों से लेकर कालोनियों तक जलभराव हो गया है, जबकि नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मसूरी पास जंगलों में बादल फटने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी वजह से देहरादून के नदी-नालों में सैलाब उमड़ पड़ा और सड़कों पर नदियां बहने लगीं। रिस्पना-बिंदाल समेत तमाम नदियां सड़काें तक उफान पर आ गईं।दून में भारी वर्षा के चलते आइटी पार्क स्थित नाले में पानी के तेज बहाव के साथ भैंसे बह गई। आइटी पार्क के पास सहस्त्रधारा रोड पर भारी मात्रा में बरसाती पानी बहने लगा और रपटे पर आवाजाही प्रभावित हो गई। इस दौरान कई दुपहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो गए। दो महिलाएं पानी के तेज बहाव में कई मीटर तक बह गईं, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचा लिया गया।