लखनऊ: लखनऊ । इस बार स्वतंत्रता दिवस पर गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के 17 पुलिकर्मियों को उनकी बहादुरी, साहसिक कार्रवाई और कर्तव्यनिष्ठा के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है। इसमें बस्ती जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह (आईपीएस) भी शामिल हैं, उन्हें उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
लखनऊ: नकारी के अनुसार मूल रूप से बलिया जिले के निवासी ओपी सिंह 1997 में पीपीएस अधिकारी के रूप में सेवा में आए। सीओ के रूप में जौनपुर, हरदोई, एसटीएफ लखनऊ, मैनपुरी, लखीमपुर खीरी, टास्कफोर्स एंटी करप्शन, प्रयागराज, जीआरपी प्रयागराज, पुलिस मुख्यालय प्रयागराज, औरैया में तैनात रहे। पदोन्नति के बाद एएसपी के रूप में पुलिस मुख्यालय प्रयागराज, आंबेडकरनगर, एएसपी ट्रैफिक कुंभ मेला, सोनभद्र, शामली के बाद 11 दिसंबर 2023 से एएसपी बस्ती के रूप में कार्यभार संभाला। 2024 में उन्हें आईपीएस कैडर मिला। ओपी सिंह ने पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवा और साहसिक कार्रवाई से न सिर्फ अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई बल्कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने में भी अहम योगदान दे रहे है। आईपीएस ओपी सिंह ने उत्कृष्ट सेवा पदक मिलने पर सरकार का आभार जताया है।