सोनभद्र: सोनभद्र। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट, विकास भवन समेत अन्य सरकारी भवन तिरंगा की जगमगाती लाइटों से सज गए हैं। शुक्रवार की सुबह ध्वजारोहण के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा है।
सोनभद्र: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ही राबर्ट्सगंज समेत अन्य शहर तिरंगा मय दिखाई देने लगा है। खासतौर से स्वतंत्रता दिवस की विशेष रौनक मुख्यालय पर देखी जा रही है ।जहां सरकारी भवनों में तिरंगा फहराये जाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी झंडा फहराएंगे वहीं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।इसी तरीके से विभिन्न विद्यालयों, सरकारी अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस
सोनभद्र: धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसकी तैयारी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने को कहा है, जिसके क्रम में कार्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।