सोनभद्र: सोनभद्र। राबर्ट्सगंज में आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा अभियान,2025 के तहत जिला स्तरीय पैदल तिरंगा यात्रा रैली डीएम बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता में निकाली गई। रिमझिम बारिश में स्वर्णजयंती चौक से रैली डीएम, सीडीओ जागृति अवस्थी की अगुवाई में सिविल लाइंस रोड समेत अन्य मार्गों से भ्रमण करते हुए पुनः चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गई। डीएम बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि पूरे उत्साह-उमंग और सबकी भागीदारी के साथ जिले भर में हर-घर तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। हर घर तिरंगा’ अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है, जिसे जनपद भर के घरों में तिरंगा फहराने के लिए डिजाइन किया गया है। कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा’ अभियान जारी है और अब वह घड़ी भी नजदीक है जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस अभियान के तहत एक विशेष आयोजन किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि बारिश होने के बावजूद तिरंगा यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर साबित कर दिया है कि हर घर तिरंगा’ अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। डीपीआरओ नमिता शरण, सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार, डीडीओ हेमंत सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार, भाजपा नेता मनोज सोनकर, अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।