सोनभद्र: सोनभद्र। उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां कैबिनेट मंत्री की गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठा लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो हिंदी समाचार न्यूज पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की सफेद फॉर्च्यूनर गाड़ी लखनऊ स्थित विधानसभा के नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। ट्रैफिक पुलिस गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान इस गाड़ी को क्रेन से उठाकर ले गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी गलत जगह खड़ी होने से जाम लग रहा था, ऐसे में पुलिस ने स्थिति को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। यह सब तब हुआ जब संजय निषाद विधानसभा में मौजूद थे। चर्चाओं की मानें तो पुलिस मंत्री के वाहन को क्रेन से उठाकर सही जगह खड़ी कर दी।