लखनऊ: लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ करना समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को महंगा पड़ गया। इलाहाबाद पश्चिम से विधायक पूजा पाल को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
लखनऊ: लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ करना समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को महंगा पड़ गया। इलाहाबाद पश्चिम से विधायक पूजा पाल को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया। पूजा पाल ने विधानसभा में कहा था कि मेरे पति राजू पाल के हत्यारों को सजा देकर सीएम योगी ने मुझे न्याय दिलाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ भी की। राजू पाल की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर आरोप है। पूजा पाल के इस बयान के बाद सपा ने उन्हें पार्टी से निकालने का निर्णय लिया।