लखनऊ: लखनऊ में आज यूपी विधानसभा के सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण CAG रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी। इनमें अवैध खनन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और सरयू नहर परियोजना से जुड़ी रिपोर्टें शामिल हैं। इन रिपोर्ट्स में सरकारी कामकाज और परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत विवरण और अनियमितताओं के खुलासे होने की संभावना है, जिससे सदन में बहस तेज हो सकती है।