सोनभद्र: सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज के ब्रह्मगर के कालोनी में स्तित गुरु दर्पण प्ले स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिसर को फूलों, झांकियों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण वृंदावन की गलियों जैसा प्रतीत हो रहा था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक ममता केशरी ने लड्डू गोपाल का तिलक एवं भोग अर्पित करके किया। कार्यक्रम में बच्चों ने कृष्ण और राधा के रूप में में विभिन्न कार्यक्रम आयाेजित किए। इसमें गोपियों की झलक, माखन चोरी के दृश्य और बाल कृष्ण की लीला आदि शामिल रहा। बच्चों को देखकर उपस्थित लाेग मंत्रमुग्ध हो गए। इसके साथ ही भजन-कीर्तन, झूलन उत्सव एवं नृत्य-नाटिकाओं ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर , तारा, निधि ,नीतू सृष्टि अध्यापिका उपस्थित थी।