लखनऊ: सोनभद्र । जिला कारागार गुरमा सोनभद्र में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारागार के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। कई महिला और पुरुष वादियों ने देश भक्ति गीत गुनगुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जेल अधीक्षक अरुण मिश्रा ने उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाते हुए अपने कर्तव्यों की निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र द्वारा कारागार प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में गौरव कुमार उप जेलर, परमानंद सिंह वरिष्ठ सहायक और विजेंद्र कुमार, विपिन सिंह, आशीष कुमार जेल वार्डर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बंदियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।