मुंबई: मुंबई। द 7 डेथस कन्नड़, तेलुगु, हिंदी फिल्म है। 2026 में सिनेमाघरों में एक सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म आने वाली है। ये फिल्म एक साइको किलर लड़की की कहानी है जो किसी का भी मर्डर कर देती है। इस फिल्म में आपको साउथ के कुछ बड़े एक्टर देखने को मिल सकते हैं। जिससे की फिल्म को एक नई दिशा मिलेगी। यह जानकारी डायरेक्टर अजय कुमार ने हिंदी समाचार न्यूज को दी है। उन्होंने बताया कि यह एक कन्नड़, तेलुगु, हिंदी फिल्म है, जिसके जरिए नीता शर्मा साउथ इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी भी यह पहली मूवी है। नीता शर्मा अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं और वह अपने डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने सभी दोस्तों से मिल भी रही हैं। उनका कहना है कि द 7 डेथ्स साउथ सिनेमा में एक अलग ही हलचल लेकर आने वाली है, ऐसा इसके टीजर से लग रहा है। इस मूवी का टीजर आप सिरी म्यूजिक पर देख सकते हैं। उधर डायरेक्टर अजय कुमार का कहना है कि द 7 डेथ्स मूवी का टीजर रिलीज हो गया है । सिनेमाघरों में एक सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म आने वाली है, उसके बाद हिंदी में भी जल्द लांच होगी और यह एक कन्नड़ मूवी है जिसके जरिए नीता शर्मा साउथ इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं बतौर डायरेक्टर अजय कुमार की भी यह पहली मूवी है। बता दें, कि इस मूवी का टीजर सिरी म्यूजिक चैनल पर आया है। डायरेक्टर ने बातचीत करते हुए बताया कि The 7 deaths मूवी हिंदी में भी जल्द ही लॉन्च करने का प्रयास किया जा रहा है।