वल्ड्: अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) को आधिकारिक रूप से आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही BLA से जुड़ी मजीद ब्रिगेड को भी आतंकवादी संगठन की सूची में शामिल किया गया है। अमेरिकी विदेश विभाग के इस कदम का उद्देश्य संगठन की गतिविधियों पर अंकुश लगाना और इसके वित्तीय एवं अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को सीमित करना है। यह कार्रवाई क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के मद्देनज़र महत्वपूर्ण मानी जा रही है।