सोनभद्र: इन नारों ने देशवासियों को आजादी के लिए प्रेरित किया एंकर - सोनभद्र। कुछ स्वतंत्रता सेनानियों के प्रेरणादायक विचार या नारे। इन नारों ने देशवासियों को आजादी के लिए प्रेरित किया और ये हमेशा के लिए अमर हो गए। हम यहां कुछ मशहूर नारों का जिक्र कर रहे हैं जिन्हें आप भाषण या कार्यक्रम में इस्तेमाल कर माहौल को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर सकते हैं- “इंकलाब जिंदाबाद”- भगत सिंह के द्वारा दिया गया, यह नारा क्रांति का प्रतीक माना जाता है। 2. "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा"- यह नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिया था। 3. "अहिंसा ही सबसे बड़ा शस्त्र है"- महात्मा गांधी ने यह नारा अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सभी को प्रेरित करता है। 4. "सत्यमेव जयते"- यह स्लोगन पंडित मदनमोहन मालवीय ने दिया था। 5. “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा”- यह नारा स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक ने दिया था। 6. "वंदे मातरम्"- यह नारा बंकिमचंद्र चटर्जी ने दिया था। 7. “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है”- यह नारा रामप्रसाद बिस्मिल ने दिया था। 8. "जय जवान जय किसान"- यह नारा लाल बहादुर शास्त्री ने देशवासियों के लिए दिया था। 9. "सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा"- अल्लामा इकबाल का यह नारा भी काफी पसंद किया जाता है। 10. "जय हिंद"- नेताजी सुभाष चंद्र बोस का यह नारा आज भी हर भारतीय की जुबां पर रहता है।