वल्ड्: चीन के चेंगदू में जारी विश्व खेलों में वुशु प्रतियोगिता के तहत भारत की नम्रता बत्रा आज महिलाओं के 52 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में चीन की मेंग्यू चेन से भिड़ेंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे खेला जाएगा। नम्रता के पास स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है।