सोनभद्र: सोनभद्र। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने रॉबर्ट्सगंज नगर को जलमग्न कर दिया। बुधवार सुबह हुई तेज बरसात से धर्मशाला चौक, मेन मार्केट, महिला थाना, इमरती कॉलोनी और हाईवे सहित कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया। कई घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया।
सोनभद्र: सोनभद्र। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने रॉबर्ट्सगंज नगर को जलमग्न कर दिया। बुधवार सुबह हुई तेज बरसात से धर्मशाला चौक, मेन मार्केट, महिला थाना, इमरती कॉलोनी और हाईवे सहित कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया। कई घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया। डीएम बद्रीनाथ सिंह ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर जलनिकासी के निर्देश दिए। नाले ऊंचाई पर बने होने और निर्माण खामियों के कारण पानी सड़कों पर बहता रहा। तीन घंटे की बरसात के बाद वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर जलभराव से जाम की स्थिति बन गई। यातायात पुलिस को सुचारू आवागमन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फ्लाईओवर और मंडी समिति के आसपास भी जलजमाव से वाहन चालकों को परेशानी हुई। बारिश से जहां किसानों को रवि फसल के लिए राहत मिली, वहीं पहाड़ी नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। बारिश थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, हालांकि रुक-रुक कर बूंदाबांदी जारी रही।