लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों धर्मांतरण का मामला गरमाया हुआ है। उधर अवैध धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग के आरोपों में घिरे छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी बाबा को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। सूत्रों की माने यो ईडी बुधवार को कोर्ट में रिमांड की अर्जी दाखिल कर सकती है। ताकि छांगुर बाबा से विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क को लेकर सीधे पूछताछ की जा सके। बताते चले कि इससे पहले छांगुर बाबा को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। एटीएस की पूछताछ में बाबा छांगुर ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए थे, जिनमें विदेशी पैसों के जरिए धर्मांतरण और संपत्तियों की खरीद-फरोख्त जैसी जानकारियां सामने आई थीं।वहीं ईडी बाबा से कई अहम बिन्दुओ पर पूछताछ कर सकती है। ईडी बाबा से जानना चाहेगी कि किस देश से कितनी फंडिंग आई? कौन-कौन लोग इस फंडिंग नेटवर्क में शामिल थे और पैसा किन प्रॉपर्टी डील्स या संस्थाओं में लगाया गया है। इसके साथ ही ईडी छांगुर बाबा से यह भी जानकारी जुटाना चाहेगी कि क्या इस नेटवर्क का किसी देशविरोधी गतिविधि से संबंध है?