सोनभद्र: सोनभद्र। सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को अनिवार्य रूप से सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने तथा सरकारी स्कूलों के हो रहे विलय के खिलाफ सरदार सेना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और सरकार से मांगें पूरी करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला प्रभारी अरविंद पटेल और प्रदेश सचिव रविशंकर सिंह ने कहा कि सरकार हजारों सरकारी स्कूलों को बंद या मर्ज कर रही है, जो शिक्षा के अधिकार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह स्कूल बंद करने के बजाय वहां बुनियादी संसाधनों को बेहतर बनाए, ताकि सरकारी स्कूलों में भी निजी विद्यालयों जैसी गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके। जिलाध्यक्ष अमरेश पटेल और डॉ. विमलेश पटेल ने कहा कि सरदार सेना जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया, तो संगठन आने वाले दिनों में वृहद आंदोलन की रूपरेखा तय करेगा। प्रदर्शन के दौरान निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई को रोकने की भी मांग की गई। संगठन ने स्पष्ट किया कि शिक्षा और न्याय से जुड़े किसी भी मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सुभाष सिंह, पारसनाथ सिंह, अशोक कुमार फौजी, महेंद्र पटेल, रामलाल पटेल, यूसुफ खान, अरविंद सिंह, हरविंद सिंह, पन्ना लाल पटेल, राजकुमार पटेल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।