लोकेशन - सोनभद्र
- सोनभद्र में धूमधाम से ईद मिलाद उन नबी पर निकला जुलूस
मस्जिदों से निकली मोहम्मद साहब के पैदाइश का जुलूस जुलूसे मोहम्मदी में हजारों चाहने वाले हुवे सामिल
सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रही पुलिस बल
एंकर - सोनभद्र। जिले में आज शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी
मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया गया। राबर्ट्सगंज, दुद्धी समेत कई जगहों पर स्थित मस्जिदों से जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर पैगंबर मोहम्मद के जीवन के साथ कुरान की शिक्षाएं दी गईं।
राबर्ट्सगंज में जामा मस्जिद से अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मुस्ताक खान, मौलाना हिफाजत हुसैन, मौलाना खुर्शीद, मौलाना तौफिक, हाफिज जावेद, अजहर खान, रोशन खान, हिदायत उल्ला खान की अगवाई में जुलूस निकाला गया जामा मस्जिद से जुलूस नई बस्ती समेत अन्य मार्गो से होते हुए पूरब मोहाल स्थित मस्जिद पहुँचा।
मौलाना हिफाजत हुसैन ने बताया कि मिलाद उन नबी इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है। यह हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन है।अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं को याद करते हुए जुलूस निकाला। सदर मुस्ताक खान ने कहा कि समारोह में करुणा और मार्गदर्शक कहानियां साझा की गईं। लोगों ने ईद की तरह एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। जरूरतमंदों की मदद भी की गई। जुलूस में प्यारे भाई, इमरान, अल्ताफ कादरी, सैफी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, सिटी सीओ रणधीर मिश्रा, कोतवाल गोपाल जी गुप्ता, चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डटे रहे।