जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में ,जिला प्रोबेशन अधिकारी सोनभद्र के कुशल मार्गदर्शन में हब फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के अन्तर्गत माह सितम्बर 2025 में जनपद, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर दिनांक 02.09.2025 से दिनांक 12.09.2025 तक 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 06.09.2025 को राबर्ट्सगंज तहसील सभागार में क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा, तहसीलदार अमित सिंह एवं समस्त अधिकारी , कर्मचारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शपथ ग्रहण लिया गया ,साथ ही *ब्लॉक घोरावल* में पंचम दिवस की थीम *कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा* पर विशेष अभियान चलाकर जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा द्वारा बताया कि यौन उत्पीड़न इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स (SHe-Box) भारत सरकार का एक प्रयास है, जिसका उद्देश्य हर महिला को, चाहे वह किसी भी स्तर की हो, संगठित या असंगठित, निजी या सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत हो, यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायत दर्ज कराने की सुविधा प्रदान करना है।
इसके अतिरिक्त पोश (PoSH) अधिनियम भारत का कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के संबंध जानकारी देते हुए बताया कि यह कानून कार्यस्थलों पर महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए बनाया गया था, जिसमें निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के संगठन शामिल हैं.
पोश अधिनियम का उद्देश्य एक सुरक्षित कार्य वातावरण बनाना है, यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकना और उनकी शिकायत दर्ज कराने और समाधान के लिए एक संरचित तंत्र प्रदान करना है ।
उक्त कार्यक्रम में नीतू यति , सीमा द्विवेदी, अंजुलता, पूनम सरोज आदि आंगनबाड़ी उपस्थित रहींl