लोकेशन - सोनभद्र
- लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई, विपिन
पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने का मामला गरमाने लगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवा विरोधी कर रही कार्य
एंकर - सोनभद्र। यूपी के बाराबंकी में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने का मामला गरमाने लगा है। सपा के युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार युवा विरोधी है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र अगर सरकार लाठी चार्ज करने के दोषी अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि 2027 में भाजपा सत्ता से दूर चली जाएगी। सपा की सरकार बनते ही युवाओं की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा, ताकि युवाओं को रोजगार समेत अन्य कार्यों के लिए सड़क पर न उतरना पड़े।