लोकेशन - सोनभद्र
प्रदीप चौबे
स्लग - नपा बोर्ड की बैठक में जलनिकासी का छाया रहा मुद्दा
सावधान: अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान
खुशखबरी: बकाया जलकर-गृहकर जमा करने पर मिलेगी छूट
एंकर - सोनभद्र। नगर पालिका सभागार में नपा बोर्ड की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 58.64 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट को मंजूरी दी गई और अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी। सर्वसम्मति से तय किया गया कि पहले तीन बार नोटिस दिया जाएगा, इसके बाद कब्जे हटवाए जाएंगे। वहीं, जलकर, गृहकर की बकाया वसूली के लिए छूट योजना लागू करने पर भी सहमति बनी। इस दौरान जलनिकासी का मुद्दा छाया रहा। जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सबसे निचले इलाके नई बस्ती के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद बारी बारी से नगर के सर्वांगीण विकास के लिए अपने सुझाव रखे।यह तय किया गया सीमा विस्तार के बाद नगर में तालाबों-पोखरों की संख्या 18 हो गई है। इन तालाबों पर मत्स्य पालन के लिए पट्टा दिया जाए, इससे नगर पालिका की आमदनी भी बढ़ेगी। पिछले दिनों हुई बरसात के कारण नगर की सड़कों पर हुए जलभराव से उत्पन्न हुई परेशानी के लिए सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद सबसे पुराने और निचले इलाके नई बस्ती की जलनिकासी के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया गया। इसे पूरा करने के लिए शासन से अतिरिक्त बजट की मांग होगी। वही इमरती कॉलोनी और अन्य प्रमुख इलाकों के लिए भी वहां की परिस्थितियों के अनुसार योजना बनाने की जरूरत बताई गई। फ्लाईओवर के नीचे नाले की सफाई उपसा की ओर से न कराए जाने पर सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया।
कहा कि निर्माण के समय ही उपसा को इसकी जिम्मेदारी तय की गई थी। बावजूद नगर पालिका को सफाई करानी पड़ रही है। जगह-जगह नाले को खुला छोड़ दिया गया है, जिससे हादसे हो रहे हैं। इस अव्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखने को कहा गया। बैठक में ईओ मुकेश कुमार, सभासद अनवर अली, मनोज चौबे, दीपिका सोनी, अशोक पटेल आदि मौजूद रहे।