लोकेशन - सोनभद्र
- विवेचना में लापरवाही पर तीन दारोगा निलंबित
एसपी की समीक्षा में लापरवाही उजागर हुई
एंकर - सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने तीन उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने विवेचना, आईजीआरएस और जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की।
एसपी की ओर से सभी थाना प्रभारी और उप निरीक्षकों को
लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने के लिए बार बार निर्देशित किया जा रहा है ।आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके बावजूद कई पुलिसकर्मी लापरवाही बरत रहे हैं। पिछले दिनों एसपी ने इसकी समीक्षा की तो कई दरोगा के कार्यों की पोल खुल गई। एसपी ने लापरवाही बरतने पर रॉबर्ट्सगंज थाने के एसआई इजहार खान, हाथीनाला थाने के एसआई विनय कुमार सिंह और पिपरी थाने के उप निरीक्षक रमेश सिंह कुशवाहा को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षकने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें ताकि जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बना रहे।