स्लग - लापरवाही: पीएचसी गेट पर प्रसव, जांच के आदेश
डाक्टरों-कर्मियों के ऊपर फोन न उठाने का आरोप
सीएमओ बोले, जांच रिपोर्ट मिलने पर होगी कारवाई
एंकर - सोनभद्र। जिले के कई इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। एक पीएचसी के बाहर गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया, क्योंकि पीएचसी पर ताला बंद था। इतना ही नहीं आरोप है कि चिकित्सकों और कर्मचारियों ने फोन भी नहीं उठाया। हालांकि मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ ने जांच करने का आदेश दे दिया है।
बता दे कि यूपी के डिप्टी सीएम और स्वस्थ्य मंत्री स्थागत प्रसव बढ़ाने को लेकर लगातार निर्देश दे रहे हैं। इसके बावजूद बावजूद जिले में स्वास्थय विभाग की ओर से लापरवाही देखने को मिलती रहती है। जानकारी के अनुसार बीजपुर में एक गर्भवती पीएचसी पर ताला लटकने के चलते सड़क पर तड़पती हुई इलाज करने के लिए गुहार लगाती रही। आरोप है कि संबंधितों को फोन करने के बाद भी कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचा। इसके चलते दर्द से छटपटाती महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
बीजपुर पुनर्वास बस्ती के रहने वाले मंजू को शुक्रवार की रात प्रसव पीड़ा हुई तो उसने आशा कार्यकर्ता से संपर्क साधा। आशा ने तत्काल पीएचसी चलने को कहा और फोन से संबंधित एएनएम को जानकारी दी। रात लगभ ढाई बजे परिवार के लोग गर्भवती को लेकर पीएचसी पहुंचे, लेकिन वहां ताला बंद था। दर्द से छटपटा रही महिला कुछ देर बाद सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दी। बच्चे के जन्म के कुछ देर बाद एएनएम पहुंची और भर्ती की प्रक्रिया अपनाई गई। सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं, जांच रिपोर्ट में जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।