लोकेशन - सोनभद्र
प्रदीप चौबे
स्लग - दंपती पर धारदार हथियार से हमला, पत्नी की मौत
भूत-प्रेत के शक में घर में घुस किए वार
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अशोक मीणा माैके पर पहुंचे
पति की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में उपचार जारी
एंकर- सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में गुरुवार की। देर शाम किसी बात से नाराज होकर एक व्यक्ति ने रजवंती (52) की धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं हमले में मृतका का पति बाबूलाल खरवार (57) भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उधर घायल को चोपन सीएचसी से गंभीर हाल में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी, सीओ सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के रेणुकापार स्थित परसोई गांव के निवासी बाबूलाल खरवार मजदूरी करता है। गुरुवार की देर शाम बाबूलाल, अपनी पत्नी रजवंती और बच्चों के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति उसके घर पहुंच विवाद करते हुए धारदार हथियार हमला कर दिया। सिर में गहरी चोट लगने से रजवंती की मौके पर ही मौत हो गई। बाबूलाल गंभीर रूप से घायल होकर मदद की गुहार लगाने लगा। उसके भी गर्दन पर चोट आई। आनन-फानन उसे चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी अनिल कुमार, सीओ सहित अन्य पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के साथ ही पुलिस हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।