एंकर -सोनभद्र
संदीप चौबे
रामस्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज का मामला गरमाया
शैक्षणिक अनियमितताओं के विरोध में ABVP का विरोध, सौंपा ज्ञापन
एंकर - सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा रामस्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी गुंडों द्वारा हमले और पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध तेज कर दिया गया है। गुरूवार को कलेक्ट्रेट में कार्यकर्ताओं ने डीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रमों की अनियमितता, सामाजिक कल्याण भवनों पर अवैध कब्जा एवं कोर्ट के आदेश के बावजूद निर्माण न हटाए जाने जैसी गम्भीर समस्याओं पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई।
एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री
शशांक मिश्राने कहा कि
छात्रों की आवाज़ को दबाने के लिए प्रशासन द्वारा किया गया बर्बर लाठीचार्ज निंदनीय है। ABVP छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी। सरकार को छात्रों की बात सुननी ही होगी। सौरभ सिंह (विभाग संयोजक) ने कहा कि रामस्वरूप विश्वविद्यालय में लगातार शैक्षणिक अनियमितताएं सामने आ रही हैं। विधि जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम को बिना मान्यता के चलाना छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। यह तत्काल रोका जाना चाहिए। ललितेश मिश्रा (जिला संयोजक) ने कहा कि
छात्रों के हितों की रक्षा ABVP की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि 48 घंटे में कार्यवाही नहीं होती, तो ABVP जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक बड़ा आंदोलन करेगी। विद्यार्थी परिषद ने स्पष्ट किया है कि यदि 48 घंटे के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो संगठन प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छिड़ेगा। इस मौके पर प्रान्त जनजाति कार्य प्रमुख मनमोहन, प्रान्त कार्यसमिति अनमोल सोनी,पूर्व जिला संयोजक सौरभ चौबे, मनीष पटेल,जिला सदस्यता प्रमुख प्रिंस पटेल,अमन राज सिंह,अभय सिंह,आलोक सोनकर,हर्ष चौबे,अनंन्द जीत सिन्हा आदि कायकर्ता उपस्थित रहे।