लोकेशन - सोनभद्र
- मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
ग्रामीणों ने डीएम को मांगपत्र सौंपा
कई सालों से मकान बनाकर ग्रामीण रह रहे हैं
एंकर - सोनभद्र । ग्राम पंचायत लसडा के दर्जनों ग्रामीणों ने जमीन पर मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को मांग पत्र सौंप कर समस्याओं को दूर करने की मांग की।
ग्रामीणों ने डीएम को मांगपत्र देकर अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत लसड़ा के दर्जनों लोग आबादी की जमीन पर कच्चे और पक्के मकान बनाकर लगभग 70-80 वर्षों से रह रहे हैं। उक्त आवादी ग्रामसभा की भूमि है। परन्तु आज तक उनके घरों का उनको मांलिकाना हक प्राप्त नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में ग्राम सभाकी खुली बैठक दिनांक- 24-08-2025 को रखी गई जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण उपत्थित रहे। उक्त बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि जो भी ग्रामीण घर मकान बनाकर 70-80 वर्षों से निवास कर रहें है उन्हें उनका मालिकाना हक मिले। इस पर सभी ग्रामीणों द्वारा सहमति जताई गयी। उक्त पृकरण के संबंध में उप जिला को प्रार्थना पत्र दिया गया, परन्तु कोई समुचित उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। ग्रामीणों ने डीएम से समस्याओं को दूर करने की मांग की है।