लोकेशन - प्रयागराज
प्रदीप चौबे
स्लग - बड़े हनुमान जी के कई दिन जलशयन के बाद खुला कपाट
मंदिर में भक्तों का उमड़ा हुजूम, गूंजा जयकारा
गंगा नदी के बाढ़ का पानी मंदिर में पहुंचा था
एंकर - प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में संगम तट पर बांध स्थित बड़े (लेटे) हनुमान जी के मंदिर के कपाट कई दिन के बाद भक्तों के दर्शन-पूजन के लिए खोल दिया गया है। गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण हनुमान जी जलशयन को चले गए थे। मां गंगा के वापस जाने के बाद हनुमान जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया।
बता दें कि संगम क्षेत्र में स्थित लेटे हनुमान जी के कई दिन जलशयन के बाद भक्तों को दर्शन पुजन करने का सौभाग्य प्राप्त हो सका । वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन एवं आरती के बाद मंदिर का पट खोला गया। श्री हनुमान के दर्शन को आतुर हजारों भक्तों ने इस अवसर पर पवनसुत का पूजन-अर्चन किया। अब एक बार फिर से भक्तों को अनवरत दर्शन सुलभ हो सकेगा। गौरतलब हो कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से हनुमान जी जलशयन को चले गए थे। ये आस्था का संगम ही है जहां नदी का जलस्तर बढ़ने पर लोगों में खुशी होती है। बरसात के मौसम में इस बार हनुमान जी के मंदिर में चौथी बार गंगा का पानी पहुंचा था। हालांकि जलस्तर कम होने के बाद भक्तों के लिए मंदिर पट खोल दिए गए हैं। इसको लेकर भक्तों में काफी खुशी देखने को मिल रही है।