लोकेशन - लखनऊ
प्रदीप चौबे
स्लग - राजभर के घर प्रदर्शन पर बोले अखिलेश भाजपा किसी की सगी नहीं…
हाथ-पैर ठंडे पड़ गये हैं और चेहरे ‘पीले’
एंकर -लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर के घर के बाहर हंगामे के बाद प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने कहा कि हाथ-पैर ठंडे पड़ गये हैं और चेहरे पीले हो गए हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार में मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के घर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामे पर प्रतिक्रिया दी है। सपा चीफ ने इस हमले को बीजेपी नीत एनडीए के भीतर गुटबाजी से भी जोड़ दिया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि भाजपा किसी की सगी नहीं है… कल तक भाजपाइयों की अपनी ही परिषद बनाम अपनी ही वाहिनी’ हो रहा था, अब अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगी के खिलाफ, उनके आवासों तक पर प्रदर्शन करवा रही है। भाजपाइयों की ‘दरारवादी सोच’ अब अपने गुट में भी दरार डाल चुकी है। भाजपा के सहयोगी बने धन-लोलुप लोगों को अब ये समझ आ गया है कि इस्तेमाली पार्टी उनकी माली हालत तो सुधार सकती है मतलब उनके खजाने में माल तो दे सकती है परंतु मान कभी नहीं देगी क्योंकि भाजपा की साजीशन चाल ही यही है कि पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो।