आरोग्य मेला में पीएचसी खलियारी पर 209 मरीजों को दवा वितरण
रविवार को सीएम आरोग्य मेला आयोजन
खलियारी ।। नगवां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी पर रविवार को सीएम आरोग्य मेला में कुल 209 मरीजों को दवा वितरण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
खलियारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अमित सिंह ने बताया कि आज मेला में कुल 209 मरीजों को दवा वितरण किया गया है, जिसमें अधिकांश मरीज बुखार, खांशी,सुगर से सम्बंधित मरीजों का इलाज किया गया है।
गर्भवती महिलाओं की जांच कर रही एएनएम सरस्वती देवी ने बताया कि हमारे यहां कुल 25 महिलाओं का वजन, बीपी,एच बी, एचआईवी का जांच कर उन्हें आईरन, चार महिलाओं का डिलेवरी भी हुआ है ,कैल्सियम, दिया गया है।
मेला में लैब टैक्नीशियन पवन कुमार के अनुपस्थिति के कारण सोनाली मरीजों को जांच कर रही हैं, उन्होंने बताया कि 45 मरीजों का जॉच किया गया जिसमें, खून, पेशाब, मलेरिया,टाईफाइड, शुगर का जॉच किया गया जिसमें कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
मेला में सीएचओ सुनीता यादव ,
फार्मासिस्ट अनूप कुमार मरीजों को दवा वितरण करते हुए।आरोग्य मेला में क्षेत्र के खलियारी, बिहार के भी मरीज आते हैं।बलियारी,पंडरी,रायपुर, तेंदुआ,सुअरसोत,मांची, नगवां,दरमा, करही ,बिहारसीकरी,सिकरवार,अधौरा से मरीज इलाज कराने उपस्थिति रहे।