लोकेशन - सोनभद्र
- मानदेय में वृद्धि न होने पर कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा
रॉबर्ट्सगंज में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बैठक की
लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई
एंकर - सोनभद्र। नगर पालिका सोनभद्र के नवीन सब्जी मंडी परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न हुई। इसमें शहर से लेकर गांव तक संगठन को मजबूत करने और लंबित मांगों को लेकर आंदोलन करने की रणनीति बना गई। साथ ही मानदेय न बढ़ने पर कोर्ट जाने पर भी रणनीति बनी।
जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने कहा कि गुजरात में सरकार और न्यायालय ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी कर न्याय किया है। उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार भी करें, अगर ऐसा नहीं होता है तो कार्यकर्ता न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि ने चुनाव से पहले लेटर पैड पर 120 दिन के भीतर मानदेय बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन आठ साल बीत जाने के बाद भी बढ़ोतरी नहीं हुई।आरोप लगाया कि सीएम ने 1500 रुपये की बढ़ोतरी प्रोत्साहन धनराशि के रूप में की, जो नियमित रूप से नहीं मिलती। इस वजह से कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं में आक्रोश है। वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार जायज मांगों को पूर्ण नहीं करेगी तो आंगनबाड़ी कर्मचारी आगामी चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे। प्रदेश महासचिव साधना विश्वकर्मा, उर्मिला सिंह, विभा सिंह, प्रियंका, हेमलता, गीता, संजना, रेनू, मीरा आदि मौजूद रही।