लोकेशन- सोनभद्र
प्रदीप चौबे
बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर शिकंजा,
सिटी सीओ रणधीर मिश्रा ने कई वाहनों का चालान कराया
एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर कारवाई तेज
एंकर -सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस ने बुलेट बाइक में पटाखे जैसे आवाज वाले साइलेंसर लगाकर चलने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर राबर्ट्सगंज में कई जगहों पर सिटी सीओ रणधीर मिश्रा की अगुवाई में वाहनों की चेकिंग कर कारवाई की गई।
बता दे कि जिले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी ने पटाखे जैसे आवाज वाले साइलेंसर लगाकर चलने वालों को चिन्हित कर कारवाई शुरू कर दी है। उक्त क्रम में राबर्ट्सगंज में सीओ के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग कर कारवाई की गई। सीओ रणधीर मिश्रा ने बताया कि ये साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।