लोकेशन - सोनभद्र
प्रदीप चौबे
- किसान परेशान, विधायक दे रहे झूठा बयान
उर्वरक न मिलने पर पूर्व विधायक रमेश दुबे और किसानों का फूटा गुस्सा
जरूरत के अनुसार उर्वरक न मिलने से किसान नाराज
यूरिया के लिए किसान भटकने को मजबूर
एंकर - सोनभद्र। किसानों को जरूरत के अनुसार यूरिया समेत अन्य उर्वरक न मिलने से नाराजगी बढ़ने लगी है। बहुद्देशीय ग्रामीण प्राथमिक सहकारी संघ लिमिटेड शाहगंज परिसर में सोमवार को
सपा के पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे की अगुवाई में किसान खाद के लिए धरने पर बैठ गए। किसानों का आरोप था कि क्षेत्रीय विधायक झूठा बयान दे रहे हैं कि पर्याप्त मात्रा में उर्वरक है। हालांकि पूर्व विधायक ने डीएम समेत अन्य अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता किया और खाद शीघ्र मिलने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया ।
पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि वर्तमान में किसान उर्वरक के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। वही क्षेत्र के वर्तमान में जो विधायक झूठा बयान दे रहे हैं कि पर्याप्त मात्रा में उर्वरक है। क्षेत्र के विधायक को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। कई दुकानों पर महंगे दर पर खाद बेची जा रही है, इस पर कारवाई के नाम पर संबंधित विभाग की ओर से कोरम अदायगी की जा रही है।
चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिले किसानों को जरूरत के अनुसार उर्वरक शीघ्र नहीं मिलेगी तो आने वाले दिनों में वृहद आंदोलन किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। पूर्व विधायक ने कहा कि सपा सरकार में जनता को पर्याप्त बिजली, खाद, पानी मिलती थी। किसानों को खाद के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता था, लेकिन वर्तमान सरकार और उसके जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से किसान खाद के लिए भटकने को मजबूर है। अस्पतालों में मरीजों को दवाएं तक नहीं मिल रही हैं। उधर धरने पर बैठे कई किसानों ने कहा कि क्षेत्रीय जो वर्तमान विधायक है, उनका दर्शन सिर्फ चुनाव के वक्त होता है। जितने के बाद उन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं रहता है। इस दौरान किसानों ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।बाबू हाशमी, राजेश विश्वकर्मा, शर्मानंद यादव, राम केवल उमेश मिश्रा धर्मेंद्र कुमार दिलीप पटेल मोहन यादव जयप्रकाश चौबे रामप्यारी पटेल श्याम बिहारी यादव मौजूद थे ।