04 सितंबर 2025 – प्रमुख खबरें
🔸नई दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी आज सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग से मुलाकात करेंगे, दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग की समीक्षा होगी, सिंगापुर के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगे
🔸बिहार- पीएम नरेंद्र मोदी की मां पर टिप्पणी के विरोध में एनडीए ने आज बिहार बंद का आह्वान किया, भाजपा और जेडीयू समेत सभी घटक दलों की महिला इकाई नेतृत्व कर रही है
🔸गोरखपुर- CM योगी आज अरबों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, गोरखा युद्ध स्मारक सौंदर्यीकरण कार्य एवं संग्रहालय का शिलान्यास भी होगा
🔸लखनऊ- ओम प्रकाश राजभर के आवास पर ABVP के प्रदर्शन को लेकर अखिलेश यादव का तंज, कहा- भाजपा ने उनको सियासी रूप से बर्बाद कर दिया है
🔸जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और बारिश से अब तक 143 मौतें, किश्तवाड़ में 65, कटरा में 34, कठुआ में 8, राजौरी में 2, रियासी में 9, डोडा में 4, जम्मू में 7 और रामबन में 4 लोगों की मौत
🔸केरल- सबरीमाला मंदिर में आज से रविवार तक ओणम पूजा का आयोजन, मंदिर रविवार शाम को फिर से बंद होगा
🔸एशिया कप हॉकी- भारत और कोरिया का सुपर 4 चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ, भारत आज शाम 7:30 बजे मलेशिया से खेलेगा, मुकाबला राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा
🔸पटना में सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 5 कारोबारियों की मौत, कार ट्रक में बुरी तरह फंसी
🔸शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंकों की बढ़त पर, निफ्टी में 170 से ज्यादा अंकों की उछाल, GST घटने के बाद आई तेजी
🔸 आगरा में एक बहुत बड़े धर्मांतरण रैकेट का स्टिंग ऑपरेशन सामने आया, पादरी ने 500 से ज्यादा हिंदुओं का कराया धर्म परिवर्तन, विदेश से मिली फंडिंग, कहता था देवी देवता शैतान, स्वर्ग का मालिक है ईसा मसीह
🔹 हिमाचल प्रदेश में मौसम की दोहरी मार, लाहौल स्पीति में बर्फबारी, भारी बारिश के बीच पहाड़ों पर गिरी बर्फ से तापमान में 6 से 8 डिग्री की गिरावट
🔸 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले दिनाकरन NDA से अलग हुए, एलायंस छोड़ने वाली दूसरी पार्टी बनी, बोले विश्वासघाती बदलेंगे नहीं इसलिए हमने अपना रास्ता चुना