- सोनभद्र
प्रदीप चौबे
- नाले में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सीओ बोले, मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा
एंकर - सोनभद्र। डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती स्थित एक नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कप मच गया। युवक के शरीर पर दिख रहे चोट से हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी मुताबिक पुलिस चौकी डाला क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती स्थित एक नाले में बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस भी मौके पहुंच गई। घटनास्थल के पास कुछ ही दूरी पर सफेद गमछा, चप्पल, देसी शराब का पाउच, पान मसाला गुटका और कई स्थानों व झाड़ियों के पत्तों पर गिरे खून के बूंद का निशान मिला। कुछ लोगो ने शव की पहचान संजय गौड़ (33) पुत्र रामविलास निवासी नई बस्ती डाला के रूप में की । घटनास्थल पर मौजूद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। बताया जा रहा है कि मृतक युवक बीते शाम को घर से कहीं जाने के लिए निकला था । रात में घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन शुरू कर दिए। बुधवार की सुबह शौच के लिए गए स्थानीय कुछ लोगों ने नाले के झाड़ी में युवक का शव देखा। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया। मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज आशीष पटेल व चोपन पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गए । सीओ रणधीर मिश्रा का कहना है कि शव का पोस्टमार्टमकराने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की टीमें युवक की मौत कैसे हुई इसका पता लगाने में जुटी है।