लोकेशन - सोनभद्र
संदीप चौबे
स्लग - एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस
छात्रों और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का विरोध जारी
दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग
एंकर - सोनभद्र। राबर्ट्सगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बाराबंकी में छात्रों और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करने समेत अन्य मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने सरकार से शीघ्र जायज मांगों को पूर्ण करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान से कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाल कर बढ़ौली चौक पर पहुंचे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के सह मंत्री शशांक मिश्रा ने कहा कि हम सभी के संज्ञान में है कुछ दोषी पुलिसकर्मियों और बाहरी गुंडो द्वारा विद्यार्थी परिषद पर लाठीचार्ज की गई थी। उसका हम लोग विरोध प्रदर्शन लगातार कर रहे है, जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती हमारा विरोध जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि रामस्वरूप विश्वविद्यालय लखनऊ में जो विद्यार्थी परिषद के ऊपर निर्दरता पूर्वक लाठी चार्ज और बर्बरतापूर्वक मारापीटा गया वो अत्यंत ही निंदनीय है। उसके लिए हम लोग लगातार दोषी पुलिसकर्मी और दोषी गुंडों के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कहा कि बाहरी व्यक्तियों से तात्पर्य है जो राष्ट्रद्रोही संगठन है और राष्ट्र विरोधी कार्यों में लिप्त है ऐसे लोगों का हम विरोध कर रहे है।