लोकेशन - सोनभद्र
प्रदीप चौबे
- परिवहन निगम में चालकों कमी, कई बसें रह जाती हैं खड़ी
चालकों की कमी दूर करने के लिए कैंप लगाया जा रहा
दो साल पुराने ड्राइविंग लाइसेंस धारक चालक के लिए आवेदन कर सकते हैं
संविदा चालकों को 2.6 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा
एंकर - सोनभद्र। जिले में परिवहन निगम की तरफ से चालकों की कमी दूर करने के लिए कैंप लगाया जाएगा। कैंप में दो साल पुराने ड्राइविंग लाइसेंस धारक संविदा चालक के लिए आवेदन कर सकते हैं। संविदा चालकों को 2.6 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। चालकों की कमी से कभी कभार कई बसें कुछ दिन खड़ी भी रह जाती है, इससे यात्रियों को समस्याएं होती है।
गौरतलब हो कि 12 सितंबर को सेवायोजन कार्यालय लोढ़ी में लगने वाले रोजगार मेले के साथ ही अन्य स्थानों पर लगने वाले शिविर में इसके लिए आवेदन लिया जाएगा। परिवहन निगम के सोनभद्र डिपो में करीब 40 चालकों की कमी है। रिक्त पदों को भरने के लिए संविदा पर चालकों की भर्ती की जा रही है। सोनभद्र डिपो के एआरएम विश्राम सिंह के अनुसार चालकों के रिक्त पदों के लिए शिविर लगाया जा रहा है। आठ सितंबर को रामगढ़ बाजार में चालकों की भर्ती के लिए शिविर लगाया जाएगा। 10 सितंबर को ओबरा और 12 सितंबर को दुद्धी में शिविर लगेगा। 12 सितंबर को लोढ़ी स्थित सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले में भी परिवहन निगम की तरफ से संविदा पर चालक भर्ती के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह 16 सितंबर को म्योरपुर में शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में जगह-जगह शिविर लगाकर संविदा पर चालकों की भर्ती की जा रही है। इससे पहले तीन सितंबर को रेणुकूट में और पांच सितंबर को घोरावल बाजार में संविदा पर चालक भर्ती के लिए शिविर लगा था। संविदा पर चालक भर्ती के लिए आठवीं कक्षा पास होने के साथ ही आवेदक की लंबाई 5.3 फीट होना जरूरी है। इसके साथ ही दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। सोनभद्र डिपो में करीब 40 चालकों की भर्ती होनी है, इसके लिए जिले में जगह-जगह शिविर लग रहे हैं। दो साल पुराने हैवी ड्राइविंग लाइसेंस धारक संविदा पर चालक की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कहा कि शिविर के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है।