वल्ड्: हरमनप्रीत कौर (102) और क्रांति गौड़ (6 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को इंग्लैंड को तीसरे व अंतिम वनडे में 13 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 318 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।319 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत क्रांति गौड़ ने बिगाड़ी। गौड़ ने दोनों ओपनर्स एमी जोंस (4) और टैमी बियूमोंट (2) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद एमा लैंब (68) और कप्तान नाट सिवर ब्रंट (98) ने पारी को संभाला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की। मैच इंग्लैंड के पक्ष में जाता दिख रहा था कि तभी श्री चरणी ने लैंड को बोल्ड कर दिया। एमा ने 81 गेंदों में 5 चौके की मदद से 68 रन बनाए। यहां से कप्तान का साथ निभाने सोफिया डंकली (34) आईं।