प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर उतर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र ने असिटेन्ट कमिश्नर जी.एस.टी कोमुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा। सीएम से प्रदेश भर में जीएसटी विभाग के द्वारा व्यापारियों के किए जा रहे उत्पीडन/शोषण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को ई मेल के द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है, जिसे व्यापारी देख नही पाते और व्यापारियों के खाते सीज किये जा रहे है। व्यापारी ग्रेड -1 के यहा अपील नही कर पा रहे हैं, घोषणा होने के बाद भी अभी तक ट्रिब्यूनल की स्थापना न होने के कारण दूसरी अपील भी नही कर पा रहे है ।बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल व जिला महामंत्री राजेश बसल ने कहा कि झाँसी के व्यापारी के यहा दिनांक 10-7-25 को बकाया वसूली 5000 के लिए स्कूटी जब्त किया गया। इसी तरह 10000 की वसूली के लिए पुराना सोफा जब्त किया गया जो अत्यन्त अशोभनीय है। जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल और युवा व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा कि अपील के द्वारा रिफड़ की बात की जाती है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। अधिकारियों के द्वारा धारा 79 का दुरूपयोग केवल गुडवर्क दिखाने के लिये किया जा रहा है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। नगर अध्यक्ष आन्नद जायसवाल ने कहा कि सर्वे छापे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न शोषण हो रहा है। सचल दल द्वारा सभी परिपत्र होने के बाद भी छोटी छोटी मानवीय भूल पर पेनाल्टी लगाई जा रही है। व्यापार मण्डल ने एक स्वर से माग किया इस तरह की कार्यवाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए तथा आनलाईन ट्रेडिंग पर रोक लगाई जाए जिससे स्थानीय व्यापार बच सके। राज्य कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाय कि बिभाग व्यापारी के कर सलाहाकार को सूचि जारी करे जिससे बकाये कर का समाधान हो सके तथा सरकार की छवि धूमिल न हो। ज्ञापन देने के दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी, जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी, नगर महामंत्री राजेश जायसवाल, फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष श्याम बाबू, किराना अध्यक्ष श्यामलाल केशरी, किराना महामंत्री नन्दलाल कुशवाहा, इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, अजय केशरी, अध्यक्ष आई टी सेल अभिषेक केशरी, नगर कोषाध्यक्ष सजय जायसवाल, रितु अग्रहरी नगर अध्यक्ष महिला आदि व्यापारी गण उपस्थित थे
Invalid username and password!
Please Fill All Fields!
Done
Failed
Login access is restricted. Please contact the administrator for assistance
Invalid Email