दिल्ली: पाकिस्तानी विमानों के भारतीय एयर स्पेस में एंट्री पर प्रतिबंध लगाने वाले नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) की अवधि को आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी कैंपों पर जबरदस्त हमला किया था. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता चला गया. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस पर प्रतिबंध लगा दिया.दरअसल केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर एयर स्पेस प्रतिबंध को बढ़ाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी विमानों के भारतीय एयर स्पेस में एंट्री पर प्रतिबंध लगाने वाले नोटिस टू एयरमेन (नोटम) को आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है.