जम्मू-कश्मीर: 📰 चीन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, TRF और पाकिस्तान पर साधी चुप्पी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कड़ी निंदा की जा रही है। अब इस पर चीन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वह "हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है" और आतंकवाद से निपटने में भारत के साथ खड़ा है। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि चीन ने इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) और पाकिस्तान का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया। 🇨🇳 चीन का बयान क्या कहता है? चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: "हम पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। चीन हर तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और क्षेत्रीय शांति बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करता है।" बयान में कहीं भी TRF जैसे आतंकी संगठन या हमले में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख नहीं किया गया, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या चीन जानबूझकर संवेदनशील मुद्दों से बच रहा है। 🔥 भारत में बढ़ रही है नाराजगी भारतीय नागरिकों और राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चीन का यह अस्पष्ट रवैया आतंक के खिलाफ एकजुट वैश्विक लड़ाई को कमजोर करता है। भारत पहले ही इस हमले के पीछे TRF की संलिप्तता और पाकिस्तान के संभावित समर्थन की ओर इशारा कर चुका है। TRF को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा माना जाता है, जो पाकिस्तान में सक्रिय है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। 🌍 अंतरराष्ट्रीय दबाव और चीन की रणनीति चीन का यह रुख कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई मौकों पर उसने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में कड़ा स्टैंड लेने से परहेज किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की पाकिस्तान से नजदीकी और CPEC प्रोजेक्ट जैसे रणनीतिक हित, उसके रुख को प्रभावित करते हैं।