सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र के सेमिया गांव के टोला सेरहवा गांव निवासी 21 वर्षीय रघुनंदन अग्रहरि पुत्र कल्लू अग्रहरि ने बुधवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता कल्लू अग्रहरि ने बताया कि उनके पुत्र रघुनंदन ने इस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती कर ली थी। काफी दिनों तक दोनों एक दूसरे से इस्टाग्राम पर बात भी करते रहे। इसके बाद उसने उसी लड़की से कुछ माह पूर्व शादी भी कर ली। शादी के बाद दोनों घर पर ही रह रहे थे। पिता के अनुसार बुधवार को पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पत्नी ने नाराज होकर रघुनंदन ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने घटना की जानकारी जुगैल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जुगैल थाने के प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिवार वालों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ओबरा का हर्ष पांडे का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।