सोनभद्र: 📰 चोरी की राइफल और 100 से अधिक कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार सोनभद्र (राबर्ट्सगंज): राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पन्नूगंज मार्ग स्थित रेलवे फाटक के पास एक बंद कमरे से पुलिस ने चोरी की राइफल और सौ से अधिक कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीओ डॉ. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली। आरोपी की पहचान सूरज कहार पुत्र गुलाब कहार, निवासी वार्ड नंबर 10, पूरब मोहाल, राबर्ट्सगंज के रूप में हुई है। वह एक शातिर किस्म का चोर बताया जा रहा है। सीओ डॉ. चारु द्विवेदी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि कुछ दिन पूर्व राबर्ट्सगंज के अंबेडकर नगर मोहल्ले में एक बंद मकान का ताला तोड़कर एक चोर ने लाइसेंसी राइफल और 100 से अधिक कारतूस चोरी कर लिए थे। इस मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश और एएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में छानबीन शुरू की गई थी। पुलिस की टीमें लगातार संदिग्धों की तलाश कर रही थीं। अंततः सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता और चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी की गई राइफल और कारतूस के साथ रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया।