सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पन्नूगंज मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक के समीप एक कटरे के बंद कमरे में छिपे एक शातिर चोर को पुलिस ने चोरी की राइफल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई सीओ डॉ. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में की गई। सीओ डॉ. चारु द्विवेदी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी सूरज कहार पुत्र गुलाब कहार, निवासी वार्ड संख्या 10 पूरब मोहाल, राबर्ट्सगंज है। आरोपी के पास से एक लाइसेंसी राइफल और सौ से अधिक कारतूस बरामद किए गए हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले अंबेडकर नगर स्थित एक बंद मकान से चोरी किया गया था। इस मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर एएसपी अनिल कुमार की निगरानी में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था। सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता और कस्बा चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को रंगेहाथ धर दबोचा। गिरफ्तार सूरज कहार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुका है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने की अपील: जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर सूचित करें।