सोनभद्र: सोनभद्र। राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले में शुक्रवार रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने न सिर्फ रायफल और शस्त्र लाइसेंस उड़ाया, बल्कि सौ से अधिक कारतूस भी लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लल्लन सिंह, निवासी हिनौती (घोरावल कोतवाली क्षेत्र), अपने चाचा भूपेंद्र सिंह के साथ अंबेडकर नगर स्थित किराए के मकान में एक ऑफिस चला रहे थे। शुक्रवार की शाम दोनों ऑफिस में मौजूद थे और हथियार कमरे में रखकर बाहर चले गए। लेकिन रात में वे वापस नहीं लौटे। शनिवार सुबह इलाके के एक व्यक्ति ने दो कमरों के ताले टूटे देख इसकी सूचना लल्लन सिंह और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। घटना के बाद उच्चाधिकारियों ने किया निरीक्षण घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने एएसपी अनिल कुमार और सीओ डॉ. चारू द्विवेदी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की हैं। टीमें चोरी गए हथियारों और कारतूस की बरामदगी में लगी हैं। सीओ डॉ. चारू द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और इलाके में संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। क्या हुआ चोरी: एक रायफल (लल्लन सिंह की) एक शस्त्र लाइसेंस (भूपेंद्र सिंह का) 100+ कारतूस पुलिस इसे गंभीर सुरक्षा मामला मानते हुए तकनीकी टीम की भी मदद ले रही है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।