सोनभद्र: सोनभद्र। जिले में किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है, वहीं 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा भी हकीकत से कोसों दूर है। इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द किसानों को राहत नहीं दी गई तो एक बृहद आंदोलन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी शासन और जिला प्रशासन की होगी। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारी को राज्यपाल के नाम मांगपत्र सौंपा। कांग्रेस नेता फरीद खान ने कहा कि सभी सहकारी समितियों में खाद की भारी कमी है, जिससे किसानों को बाजार से ऊंची दरों पर उर्वरक खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि खेतों की सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और नहरों में समय पर पानी छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह असंवेदनशील है। इस मौके पर शत्रुंजय मिश्रा, राजीव तिवारी, अमरेश पांडेय समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।