वल्ड्: हल्क होगन के निधन से रेसलिंग जगत में शोक की लहर दौड़ गई। WWE ने भी एक श्रद्धांजलि वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें रेसलिंग के इस महान हस्ती को याद किया गया। WWE ने X पर लिखा, 'WWE को यह जानकर दुख हुआ कि WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन का निधन हो गया है।' होगन 1980 के दशक में WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में मददगार साबित हुए थे। WWE ने आगे लिखा, 'WWE होगन के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।' 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हल्क होगन के निधन की खबर सुनकर उन्हें गहरा सदमा लगा है। वे उनके करीबी दोस्त थे और रेसलिंग करियर की शुरुआत से ही उनके साथ थे। फ्लेयर ने X पर लिखा, 'मेरे करीबी दोस्त हल्क होगन के निधन के बारे में सुनकर मैं बिल्कुल स्तब्ध हूं! हल्क रेसलिंग के कारोबार में शुरुआत से ही मेरे साथ रहे हैं।' फ्लेयर ने आगे कहा, 'एक अविश्वसनीय एथलीट, प्रतिभाशाली, दोस्त और पिता! हमारी दोस्ती का मेरे लिए बहुत महत्व है। वह हमेशा मेरे लिए मौजूद रहे, तब भी जब मैंने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा। जब मेरे बचने की संभावना 2% थी, तब वह अस्पताल में मुझसे मिलने आने वाले पहले लोगों में से थे। उन्होंने मेरे बिस्तर के पास प्रार्थना की। जब रीड बीमार थे तब हल्क ने मुझे पैसे भी उधार दिए। हल्कस्टर, तुम्हारी कोई बराबरी नहीं कर सकता! आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त!' इसके अलावा कई अन्य दिग्गज भी हल्क होगन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं।होगन ने तीन शादियां की थीं। उनके परिवार में उनकी मौजूदा पत्नी स्काई डेली, एक बेटा निक और एक बेटी ब्रुक हैं। उनके जाने से कुश्ती जगत में एक युग का अंत हो गया है। उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें हमेशा याद रखेंगे। हल्क होगन का नाम हमेशा WWE के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से दुनिया भर में पहचान बनाई। उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।