मुंबई: 💥 ‘सैयारा’ ने पहले दिन ही मचाया धमाका, बॉक्स ऑफिस पर ₹20 करोड़ की कमाई अहान पांडे और अनीत की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है, ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका कर दिया। फिल्म ने ₹20 करोड़ की ओपनिंग के साथ न सिर्फ उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। जहां इंडस्ट्री को नए कलाकारों के साथ इस रोमांटिक ड्रामा को लेकर थोड़ी शंका थी, वहीं दर्शकों ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया। आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को देशभर के मल्टीप्लेक्स में शानदार रिस्पॉन्स मिला। 🎬 ‘सैयारा’ ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे: अक्षय कुमार की Selfiee आमिर खान की Laal Singh Chaddha अर्जुन कपूर की Ek Villain Returns टाइगर श्रॉफ की Heropanti 2 राजकुमार राव की Bheed और विक्की कौशल की The Great Indian Family फिल्म की कहानी, म्यूजिक और नई जोड़ी की केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफें मिल रही हैं। 📊 ट्रेड एनालिस्ट की राय: फिल्म समीक्षकों के मुताबिक, अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो 'सैयारा' जल्द ही ₹100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।