सोनभद्र: नई दिल्ली। कांवड़ यात्रा को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया है। दरअसल, याचिकाकर्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे अव्यवस्था और संभावित खतरे की ओर इशारा किया था। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने यात्रा को लेकर पर्याप्त प्रबंध किए हैं और फिलहाल किसी रोक का औचित्य नहीं बनता। कोर्ट ने साफ कहा कि धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए कानून और व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है और जब तक कोई असाधारण परिस्थिति नहीं बनती, तब तक कोर्ट हस्तक्षेप नहीं करेगा। इस फैसले के बाद यूपी सरकार को राहत मिली है, वहीं कांवड़ यात्रियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। राज्य सरकार ने पहले ही कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए व्यापक तैयारियों की घोषणा की थी।