दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। बुधवार सुबह दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तेज बारिश और घने बादलों ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया। बुधवार सुबह-सुबह ही आसमान में काले बादल छा गए और कई इलाकों में मूसलधार बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। दूसरी ओर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी दिल्ली समेत एनसीआर के सात जिलों में बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज गरज-चमक और झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। इन हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।बुधवार सुबह भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी किए ताजा पूर्वानुमान में दिल्ली के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है। इसमें प्रीत विहार, शाहदरा, सीलमपुर, विवेक विहार शामिल हैं। इसके अलावा एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, फरीदाबाद, पलवल और होडल में भी भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान और बादल गरजने की संभावना बताई गई है।