लखनऊ: आजकल उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर विवाद छिड़ गया है. जहां लोग गर्मी से तो त्रस्त हैं, साथ ही बिजली ने भी रुलाकर रख दिया है. हालांकि, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का दावा है कि मांग के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है. वहीं हकीकत ये है कि बिजली संकट से प्रदेश भर में त्राहि-त्राहि मची हुई है. यहां तक कि ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने खुद कबूल किया है कि राज्य में बिजली की कटौती है और जनता इससे परेशान है. उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से जनप्रतिनिधियों को जनता से खरी-खोटी सुननी पड़ती है. वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ भी अलर्ट हो गए हैं. उन्होंने आज ऊर्जा विभाग की बैठक बुलाई है. आइए जानते हैं बिजली कटौती से जुड़े सारे अपडेट… देवरिया जिले के देसही विद्युत केंद्र पर बिजली कटौती को लेकर भारी हंगामा मचा. ग्रामीण बिजली आपूर्ति में लगातार हो रही बाधा से परेशान थे, जिसके चलते विद्युत कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच जमकर हाथापाई हो गई. ग्रामीणों ने कंटीला विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. स्थिति तनावपूर्ण हो गई है और मामले की जांच के लिए अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया है. बिजली कटौती से जिले में जनजीवन प्रभावित हो रहा है.