भारत: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि देश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश देखने को मिलेगी। गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ जैसे क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।दिल्ली में बारिश की संभावना 82% है और नमी 49% तक पहुंच सकती है। हल्की हवाएं चलेंगी, लेकिन गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। दिन की शुरुआत साफ आसमान के साथ होने के बाद दोपहर बाद बादल छाने की उम्मीद है और करीब 1.12 मिमी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, आंध्रप्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। 26 जुलाई को दिल्लीवासियों को गर्मी और बारिश दोनों का सामना करना पड़ सकता है। दिन का तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात का तापमान 32.2 डिग्री रहेगा।